कानूनी शिकंजा कसते ही नोएडा (Noida) की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में महिला से बदतमीजी करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की अकड़ ढीली पड़ गई है. साथ ही उसके सुर भी बदलते दिखाई दे रहे हैं. कल तक वह सोसायटी की जिस महिला को गालियां देकर अपना रौब झाड़ रहा था. उसे अब वह अपनी बहन बता रहा है.
इसे भी पढ़ें: West Bangel News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत, पीएम ने जताया दुख
दरअसल मंगलवार को मेरठ (Meerut) से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस (Police) ने श्रीकांत त्यागी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा दिया गया. पुलिस जिस समय श्रीकांत त्यागी को कोर्ट से बाहर ले जा रही थी. उस समय जब मीडिया ने उससे घटना के बारे में पूछा तो श्रीकांत ने कहा कि मैं घटना पर खेद व्यक्त करता हूं. वो मेरी बहन की तरह हैं. साथ ही श्रीकांत ने पूरी घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया. उसने कहा कि ये सब मुझे राजनीतिक रूप से खत्म करने के लिए की गई है.
इसे भी पढ़ें: PMO Declares Assets of Ministers: पीएम Modi के पास है कितनी संपत्ति? जानें कितना दान दिया?
बता दें कि श्रीकांत त्यागी ने ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में महिला से बदतमीजी की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ था. इसके बाद उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. साथ ही IPC की कई धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. लेकिन इसके बाद वह लापता हो गया. पुलिस की 12 टीमें 4 दिनों तक उसकी तलाश करती रही. उस पर 25 हजार के इनाम का ऐलान भी किया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.