उत्तर प्रदेश के प्रयागराग में संगम तट पर साइबेरियन पक्षियों का पहुंचना शुरू हो गया है... इन विदेशी मेहमानों के आने से संगम तट के प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लग गए हैं. इन्हें देखने के लिए संगम तट पर पर्यटकों की
भारी भीड़ जमा हो रही है...पर्यटकों के लिए ये साइबेरियन पक्षी आकर्षण का केंद्र बन हुए हैं.
बता दें कि हर साल संगम तट पर हजारों की संख्या में ये पक्षी हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके भारत आते हैं. सफेद रंग के ये साइबेरियन पक्षी हर साल दिसंबर से मार्च के बीच संगम के किनारे नजर आते हैं. साइबेरिया बहुत ही ठंडी जगह है, इसलिए ये पक्षी हर साल ठंड से बचने के लिए इन महीनों में भारत आते हैं.