Sidhu Moose Wala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (murder) को लेकर उनके पिता ने एक सनसनीखेज बयान दिया है. सिद्धू के पिता बलकार सिंह (Balkar Singh) ने कहा कि सिद्धू की हत्या के पीछे कुछ गायकों और राजनीतिक लोगों (Some Punjabi singer and politician) का हाथ है. वे नहीं चाहते थे सिद्दू अच्छा गाए. पिता बलकार सिंह ने कहा कि सिद्धू की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि उसने थोड़े समय में बहुत तरक्की कर ली थी. उन्होंने दावा किया कि बहुत ही जल्द इसका खुलासा किया जाएगा.
आजतक की खबर के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला के पिता ने दावा किया है कि एक ग्रुप ने सिद्धू के गानों को लेकर सभी को गुमराह किया. यहां तक कि सरकार को भी गुमराह किया गया. थोड़े समय के करियर में मिली शोहरत के चलते कुछ लोग यह चाहते थे कि सिद्धू जो भी करे, वह उनके माध्यम से करे. मगर वह जितनी देर रहा खुद के दम पर रहा और मेरी भी जितनी जिंदगी है, इसी तरह जीऊंगा.
यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala Song: मौत के बाद मूसेवाला का पहला गाना रिलीज, जानें किस विवाद पर गाया गाना?
सिद्धू के पिता ने कहा कि जल्द ही वह उन सबके नाम जनता के सामने रखेंगे जो उनके बेटे की मौत के जिम्मेदार हैं.