पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Musewala murder update) के आरोप में लुधियाना सेंट्रल जेल (Ludhiana Central Jail) में बंद सतबीर सिंह (Satbir Singh) पर साथी कैदियों ने शनिवार को हमला कर दिया. ये हमला उस समय हुआ जब आरोपी सतबीर बैरक की तरफ जा रहा था. इस दौरान कुछ कैदियों ने मौका पाकर उस पर हमला बोल दिया. जिसके बाद उसे जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर लुधियाना के जिला अस्पताल भेजा गया है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News Updates
बंबीहा ग्रुप पर शक
मूसेवाला की हत्या के बाद बंबीहा ग्रुप (Bambiha Group) ने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की हत्या करने की धमकी दी थी. इस हमले के पीछे भी बंबीहा ग्रुप का हाथ बताया जा रहा है. इस हमले में सतबीर के सिर पर गहरी चोट आई है और टांके लगे हैं. बतादें कि पुलिस ने सतबीर को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में तीन संदिग्ध शूटर्स को अपनी कार में बठिंडा छोड़ने के आरोप में 30 जून को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से अवैध पिस्तौल भी बरामद हुआ था.
RSS की मुस्लिमों से अपील,कहा- सिर काटने' जैसी घटनाओं का सामने आकर करें विरोध