Sidhu Moose Wala Funeral: चेहरे पे चमकता नूर कहता है कि जवानी में जनाजा उठ जाएगा. ये बोल हैं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के 'THE LAST RIDE' गाने के. युवाओं के बीच अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाला गायक मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गया. पंजाब में सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव मूसा में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
Sidhu Moose Wala: छलनी हो गई थी सिद्धू मूसेवाला की बॉडी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डरावने खुलासे
मूसेवाला की अंतिम यात्रा (Last rite) उनके पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकाली गई जिसमें उनके चाहने वालों का जनसैलाब उमड़ा. इस दौरान हर आंख में आंसू और हर दिल मायूस नजर आया. बेटे के गोलियों से छलनी शरीर को आखिरी विदाई देते वक्त मां-बाप दहाड़ें मार कर रोने लगे. आंखों के सामने अपने बुढ़ापे के सहारे को यूं देख मां-बाप बेसुध हो गए...अर्थी पर लेटे बेटे की मूछों को पिता ने ताव दिया और उन्हें चूमकर विदा किया.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा की तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वाले गमगीन हो गए. मूसेवाला की एक तस्वीर पर उनके फैंस ने उन्हें भावुक रिएक्शन्स के जरिए विदाई दी.