Punjab: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala Murder) के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Post Mortem report) में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. हालांकि, रिपोर्ट को अब तक पुलिस के साथ शेयर नहीं किया गया है. पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट में पता चला है कि कि मूसेवाला की बॉडी पर गोलियों के 24 निशान मिले हैं और वो शरीर के आर-पार हो गई थीं, जबकि एक सिर की हड्डी में जा फंसी थी.
आजतक की खबर के मुताबिक हमलावरों ने करीब 30 राउंड फायर किए थे. बदमाशों ने मूसेवाला की छाती और पेट को पूरी तरह से गोलियों से छलनी कर दिया था. वहीं, आंतरिक अंगों में चोटों (internal bleeding) की भी पुष्टि हुई है. मूसेवाला के सिर, छाती, पेट और पैर पर गोलियों के निशान मिले हैं. इसके साथ ही ज्यादा खून बहना भी मौत की वजह है. विसरा के नमूने आगे की जांच के लिए भेजे गए हैं.
यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala Murder Case: AN-94 राइफल से मूसेवाला पर दागी गोलियां...AK-47 से कहीं ज्यादा है खतरनाक
पंजाब के मानसा पुलिस स्टेशन में फोरेंसिक टीम गायक की कार की जांच कर रही है. कार के आगे और दोनों तरफ कई गोलियों के छेद हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि कार को चारों तरफ से घेरा गया था और कई राउंड फायरिंग की गई थी.