पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या (Sidhu Moosewala Murder) कर दी गई थी. अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है. मुसेवाला की हत्या के बाद जहां शूटर्स को गिरफ्तार करने के लिए 5 राज्यों की पुलिस जगह-जगह रेड कर रही थी, वहीं मूसेवाला का कत्ल करने के बाद गैंगस्टर्स गुजरात के मुद्रा में समंदर किनारे फोटोशूट करवा रहे थे. अब जश्न मनाते हुए इनकी तस्वीर भी सामने आ गई है.
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया, सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई, लिपिन नेहरा और गोल्डी बराड़ समेत 34 आरोपियों के खिलाफ 122 गवाहों की ये पहली चार्जशीट दाखिल की गई है. बता दें कि इस फोटो में अंकित, दीपक मुंडी (फरार), सचिन, प्रियव्रत फौजी, कपिल पंडित और कशिश उर्फ कुलदीप मौजूद हैं. इनमें कपिल पंडित और सचिन ने हत्या के बाद शूटर्स को पंजाब से भगाने व छिपाने में मदद की थी.
ये भी पढ़ें: BPSC lathi-charged : बिहार में अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, बवाल में कई छात्र घायल