पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) को मारने के लिए शाहरुख (Gangster Shahrukh) नाम के बदमाश को सुपारी दी गई थी. 2 लाख रुपए के इनामी बदमाश शाहरुख ने स्पेशल सेल को बताया कि सिद्धू मूसेवाला को मारने की सुपारी उसे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की तरफ से मिली थी. उन्होंने पहले भी सिद्धू को मारने की कोशिश की थी लेकिन तब सुरक्षाकर्मियों को देखकर लौट गए थे.
आज तक की खबर की मुताबिक शाहरुख ने पूछताछ में कुल 8 नामों का खुलासा किया है. इसमें
शाहरुख को गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू के मर्डर की सुपारी दी थी. खबरों के मुताबिक शाहरुख ने कहा कि वो भोला (हिसार का रहने वाला) और सोनू काजल (नारनौंद, हरियाणा) के साथ मूसेवाला के गांव गया था लेकिन जब उसने वहां 4 पीएसओ AK-47 के साथ तैनात देखे तो उन्होंने प्लान बदला दिया.
इसके बाद गोल्डी ने सिद्धू की हत्या के लिए इजरायली हथियार UZI दिया, फिर शाहरुख ने हत्या के काम को अंजाम देने के लिए AK-47 और बियर स्प्रे की मांग की, लेकिन फिर किसी वजह से शाहरुख इस काम से अलग हो गया. अब दावा किया जा रहा है कि सिद्धू के मर्डर में वही बोलेरो कार इस्तेमाल हुई है जिससे भोला और सोनू रेकी की थी.