Sidhu Moose Wala murder case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कबूल कर लिया (Gangster Lawrence Bishnoi) है कि उसी के गैंग ने सिद्धू की हत्या की. खबरों के मुताबिक दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस को पूछताछ में ये जानकारी दी है. लॉरेंस बिश्नोई ने ये भी कहा कि कॉलेज के समय से विक्की मिददुखेड़ा (Vicky Middukheda) मेरा बड़ा भाई था, हमारे ग्रुप ने उसकी मौत का बदला लिया है. फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम शूटर्स की तलाश में नेपाल रवाना हो गई है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
आज तक की खबर के मुताबिक तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, 'ये काम इस बार मेरा नहीं है, क्योंकि मैं जेल में लगातार बंद था और फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था, लेकिन मैं कबूल करता हूं कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हमारे गैंग का हाथ है.' दिल्ली पुलिस की पूछताछ के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि 'हां मेरी ही गैंग ने किया मूसेवाला का मर्डर',मुझे तो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बारे में तिहाड़ जेल में टीवी देखकर पता चला था. लॉरेंस बिश्नोई के इस कबूलनामे के बाद अब कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) के अलावा उसके गैंग को जेल के बाहर से ऑपरेट करने वाला सचिन बिश्नोई (Sachin Bishnoi) भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल माना जा रहा है.
बता दे कि पंजाब पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद सिद्धू की मौत को गैंगवार का हिस्सा मान रही थी. हत्या के तीन घंटे बाद कथित रूप से कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट कर वारदात की जिम्मेदारी ली थी. उसने लिखा था कि मेरे साथी की हत्या के मामले में मूसेवाला का नाम आया था, लेकिन अपनी पहुंच के चलते वह बच गया और सरकार ने उसे सजा नहीं दी, इसलिए हत्या को अंजाम दिया है.
Punjab: सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिले CM मान, भारी सिक्योरिटी देख भड़के लोग