Sikkim: भारी बर्फबारी (Snowfall) की वजह से सिक्किम के चांगू झील (Changu Lake) के पास 1027 पर्यटक (Tourist) फंस गए हैं, जिसके बाद सेना ने बचाव अभियान शुरू किया है. यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी. उन्होंने बताया कि भारी बर्फबारी की वजह से शनिवार को जवाहर लाल नेहरू रोड बंद हो गया है जिससे सैकड़ों पर्यटक चांगू झील के पास फंस गए हैं. हालांकि सेना (Indian army) ने उन्हें बचाया और रात के समय अपने शिविरों में रहने की जगह दी.
सेना ने जानकारी दी है कि रविवार की सुबह मौसम में मामूली सुधार हुआ है. पर्यटकों को छोटे-छोटे समूहों में बांटा गया है और सेना के जवान उन्हें करीब 40 किलोमीटर दूर गंगटोक पैदल पहुंचने में मार्गदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: पुलवामा में पुलिस पोस्ट पर आतंकवादियों ने फेंका ग्रेनेड, दो पुलिसकर्मी घायल
अधिकारियों ने बताया कि अंतिम खबर मिलने तक बचाव अभियान जारी था और इसके सोमवार तक जारी रहने की संभावना है क्योंकि सैकड़ों की संख्या में पर्यटक क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान चीन से लगती भारत की सीमा के नजदीक सोंगमो या चांगू झील घूमने गए थे.