नॉर्थ ईस्ट के राज्य सिक्किम में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई है. इस दौरान बाढ़ से लगभाग 20,000 से भी अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. इसके साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों में करीब 3,000 से अधिक पर्यटकों के फंसे होने की आशंका है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 104 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें 22 सेना के जवान भी शामिल हैं.
बता दें कि यहां बाढ़ के हालात को देखते हुए बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. बाढ़ कितनी भयानक थी इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यहां दक्षिण लोनाक झील का लगभग 105 हेक्टेयर क्षेत्र बह गया है.