सिक्किम में अचानक आई बाढ़ ने यहां भयंकर तबाही मचाई है. इस दौरान यहां अभी भी 102 लोग लापता बताए जा रहे हैं. अब तक 12 लोगों के शव मिले हैं.
अफसोसनाक बात यह है कि यहां बाढ़ के बाद लगभग 22 सैनिक भी लापता बताए जा रहे हैं. हालांकि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राहत और बचाव का काम भी तेजी से किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिक्किम में आई इस बाढ़ से करीब 20 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, लगभाक तीन हजार पर्यटकों के भी यहां फंसे होने की खबर है.