Sikkim News : उत्तरी सिक्किम (Sikkim) में भारतीय सेना (Indian Army) ने भूस्खलन (landslide) में फंसे 54 बच्चों समेत 500 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया है. साथ ही स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल टीम भी तैनात है. बता दें, शुक्रवार को बारिश के कारण कुछ स्थानों पर भूस्खलन हुआ और सड़कें बाधित हो गई. जिसके बाद फंसे हुए पर्यटकों में 216 पुरुष, 113 महिलाएं और 54 बच्चे शामिल थे और उन्हें तीन अलग-अलग सैन्य शिविरों में ले जाया गया है. उन्हें गर्म भोजन और गर्म कपड़े मुहैया कराए गए हैं.
ये भी पढ़ें : MiG-21 fighter aircraft: भारतीय वायुसेना ने MIG-21 की सभी उड़ानों पर लगाई रोक: रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक - शुक्रवार को लाचेन, लाचुंग और चुंगथांग में भारी बारिश हुई थी. इन जगहों पर घाटी देखने गये पर्यटक भूस्खलन की वजह से फंस गये. वहीं, सेना की त्रिशक्ति कोर के जवानों ने बचाव अभियान चलाया और फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया. इसके अलावा सैनिकों ने पर्यटकों के ठहरने और रात में उनके आराम के लिए अपने बैरकों को खाली कर दिया.
इस घटना में सैन्य बलों की तुंरत की गई कार्यवाही की वजह से वाहनों का आवागमन जल्द से जल्द शुरू हो सके. जब तक सड़क मार्ग साफ नहीं हो जाता, तब तक पर्यटकों को हर प्रकार की सहायता मुहैया कराई जाएगी.