सिक्किम सरकार(Sikkim government) ज्यादा बच्चा पैदा करने वालों को गिफ्ट(Gift) देने की तैयारी कर रही है. सूबे के सीएम प्रेम सिंह तमांग(Prem Singh Tamang) ने कहा कि ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले जातीय समुदायों को विभिन्न प्रोत्साहन दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार पहले ही महिलाओं को 365 दिन की मैटेरनिटी लीव(Maternity Leave) और पुरुष कर्मचारियों को 30 दिन की पैटर्निटी लीव प्रदान कर चुकी है.
ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: क्या राहुल के साथ चलेंगे वरुण गांधी? कहा- मैं उनसे गले मिल सकता हूं, लेकिन...
इसके अलावा, राज्य सरकार ने महिला कर्मचारियों को दूसरा बच्चा होने पर एक सैलरी वृद्धि(salary increment) और तीसरा बच्चा होने पर दो सैलरी वृद्धि देने का प्रस्ताव किया है. वहीं आईवीएफ के जरिेए बच्चे पैदा करने वाली सभी माताओं को तीन लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा. बता दें कि सिक्किम की अनुमानित जनसंख्या सात लाख से कम है, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत जातीय समुदायों के लोग शामिल हैं.