गुरुवार की शाम दिल्ली के कंझावला कांड (Kanjhawala case) की तरह ही पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी (Siliguri) में एक घटना हुई. एक डंपर (dumper) ने स्कूटर सवार (scooter rider) को टक्कर मारने के बाद उसको करीब 1.5 किमी तक घसीटा जिससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : Broad daylight shooting in MP: दिनदहाड़े गोलीबारी से दहला मध्य प्रदेश, CCTV में कैद हुआ वीडियो
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रात करीब 8.30 बजे यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ बंगाल कैंपस के सामने हुई. जब पीड़ित अनंत दास स्कूटर से घर लौट रहा था और डंपर ट्रक की चपेट में आ गया. चपेट में आने के बाद स्कूटर ट्रक के अंदर फंस गया, जिसके बाद ट्रक ने युवक को करीब 1.5 किमी तक घसीटा जिसके बाद स्कूटर में आग लग गई और पीड़ित अनंत का शरीर झुलस गया. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. डंपर ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.