बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस रैपर-सिंगर हनी सिंह (Honey Singh) के साथ मारपीट की मामला सामने आया है. दिल्ली के साउथ एक्स (South Ex) में हनी सिंह और उनके साथी कलाकारों ने साथ कुछ लोगों ने बदतमीजी की है. दरअसल 26 मार्च को हनी सिंह का शो स्कॉल क्लब में था. हनी सिंह यहां अपनी टीम के साथ एक शो कर रहे थे. इसी दौरान 5 से 6 लोगों स्टेज पर चढ़ गए और हनी सिंह के साथ धक्का मुक्की करने लगे, जिसके बाद उन्होंने बीच में ही शो बंद करना पड़ा.
हनी सिंह ने दर्ज करवाई एफआईआर
अपने साथ हुए बदसलूकी के इस मामले के बाद हनी सिंह ने दिल्ली के हौ खास थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. हालांकि पुलिस ने मारपीट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. पुलिस क्लब में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर हमलावरों की तलाश कर रही है.