एमपी में रीवा (Rewa) के सर्किट हाउस(circuit house) में नाबालिग लड़की (Minor Girl) के साथ रेप (Rape) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रेप का मुख्य आरोपी एक कथावाचक बाबा है. बताया जा रहा है कि इस हाईप्रोफाइल बाबा के जिले के प्रभावशाली नेताओं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से नजदीकी संबंध हैं. रेप का मामला सामने आने के बाद मंहत सीताराम दास (Sitaram Das Maharaj) की तस्वीरें इन लोगों के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं..
बाबा पर आरोप है कि वो सतना जिले की नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर सर्किट हाउस ले गया था. बाबा ने खुद शराब पीने के साथ-साथ लड़की को बंद कमरे में जबरन शराब (Liquor) पिलाई. इसके बाद बाबा ने नाबालिग का रेप किया. वह रीवा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. सर्किट हाउस में आम तौर पर राजकीय मेहमानों और अधिकारियों को रुकने की अनुमति होती है.
सोशल मीडिया (Social Media) में बाबा की जो तस्वीरें वायरल (Viral) हो रही हैं, उसमें एक तस्वीर में वो मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम (Girish Gautam) के साथ नजर आ रहा है. इस तस्वीर में गिरीश गौतम बाबा से आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं. रीवा के एसपी नवनीत भसीन के साथ भी हाईप्रोफाइल बाबा की कई तस्वीरें हैं. ऐसी ही एक तस्वीर में मंहत सीताराम दास एसपी को शॉल और श्रीफल देकर सम्मान करता हुआ दिख रहा है.
रीवा के आयुक्त अनिल सुचारी (Anil Suchari) भी बाबा के भक्तों में शामिल बताए जा रहे हैं. एक तस्वीर में आयुक्त भी उसे श्रीफल देकर सम्मानित कर रहे हैं. आयुक्त ने मास्क पहन रखा है, इससे अंदाजा लग रहा है कि ये कोरोना काल की तस्वीर है.
बताया जा रहा है कि रीवा जिले के उद्योगपतियों और बिल्डर्स भी बाबा के करीबियों में शुमार हैं. इस बार भी समदड़िया बिल्डर्स के जिस कॉर्यक्रम के लिए आया था, उसके आमंत्रण पत्र छपवाए गए थे. सोशल मीडिया में कई तस्वीरें मौजूद हैं, जिससे उसके रुतबे का पता चलता है. कई तस्वीरों में पुलिसकर्मी आरोपी बाबा के आगे-पीछे चलते हुए दिख रहे हैं.