Siwan: चाय (tea) पीने वालों की भी कहानियां खूब चर्चे में रहती हैं. जब कार या बाइक पर सवार लोगों को चाय पीने का मन करता है तो वो सड़क किनारे गाड़ी लगाकर पी लेते हैं. लेकिन बिहार के सिवान जिले में ट्रेन ड्राइवर (train driver) ने चाय पीने के लिए ट्रेन ही रोक दी. दरअसल, शुक्रवार सुबह 11123 डाउन झांसी एक्सप्रेस के लोको पायलट (Pilot) ने सिसवन ढाला पर चाय पीने के लिए ट्रेन रोक दी. ट्रेन का सहायक लोको पायलट ढाला के पास स्थित दुकान से चाय लेकर आया, फिर इंजन पर चढ़ा, जिसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी. ट्रेन जिस जगह रोकी गई, वहां फाटक है. ऐसे में वाहनों को इंतजार करना पड़ा.
अब फोटो वायरल होने के बाद रेलवे का कहना है कि ट्रेन रुकी थी या नहीं इसकी जांच कराई जाएगी. ट्रेन वहां किसलिए रोकी गई, पायलट से जवाब मांगा गया है.
यह भी पढ़ें: Mumbai Train Accident: मुंबई में बड़ा रेल हादसा, पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे
कहा जा रहा है कि जब ट्रेन रोकी गई उस वक्त फाटक पर एक एंबुलेंस भी फंसी हुई थी. अगर फाटक को जल्दी खोला जाता तो एंबुलेंस निकल जाती और मरीज को जल्द अस्पताल में भर्ती कराया जाता.