दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक एक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर से ये हादसा हुआ.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना तब हुई, जब पीड़ित एक कार से हरिद्वार जा रहे थे, यह लोग दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक व्यक्तियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है, अभी तक किसी भी शव की पहचान नहीं हो सकी है.
मिली जानकारी के मुताबिक सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.