Delhi Kanjhawala case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए कंझावला केस (Kanjhawala Road Accident) में युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ( post mortem report) में दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी खोपड़ी (skull) खुल गई थी, सिर (head bones) की हड्डियां टूट गई थीं, पसलियां छाती के पीछे की ओर से निकल गई थीं. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टरों के पैनल ने युवती का पोस्टमार्टम किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सदमे और ज्यादा खून बहने की वजह से युवती की मौत हुई. रिपोर्ट में युवती के शरीर पर 40 गंभीर चोटों का जिक्र है इसमें कहा गया है कि सिर, रीढ़, बांयीं जांघ की हड्डी और दोनों फेफड़ों में गहरे जख्मों की वजह से शव की ये हालत हुई. रिपोर्ट में कहीं भी यौन उत्पीड़न के जिक्र नहीं है.
रिपोर्ट में ये बात भी सामने आयी है कि सभी चोटें तेज गति से हुई टक्कर और घसीटे जाने की वजह से लगना संभव है. हालांकि, अंतिम राय कैमेकिल एनालिसिस और बॉयोलॉजिकल सैंपल की रिपोर्ट मिलने के बाद दी जाएगी.