देश में पहली बार 200 km की रफ्तार से ट्रेने दौड़ेंगी. इसके बाद रेलवे की पूरी तस्वीर ही बदल जाएगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेनों (vande bharat train) को इस हिसाब से तैयार किया जा रहा है, कि वो 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी. रेलवे ने 400 वंदे भारत ट्रेनों के लिए निविदा जारी की है और इस महीने के अंत तक काम को मंजूरी मिल जाएगी. रेलवे (Railway) के प्लान के मुताबिक पहली 200 वंदे भारत ट्रेनों में शताब्दी एक्सप्रेस की तरह बैठने की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी देखे:राहुल गांधी ने जैकेट नहीं रेनकोट पहना था, राहुल की तस्वीरों पर कांग्रेस का जवाब
ये ट्रेनें 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ सकेंगी. वहीं, दूसरे फेज में रेलवे 200 स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेनें बनाएगा. इसके लिए दिल्ली-कोलकाता और दिल्ली-मुबंई के बीच रेलवे ट्रैक्स को रिपेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़े:दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में अलर्ट, भयंकर ठंड के बीच होगी झमाझम बारिश !