पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर ‘लैंडफिल साइट’ पर भीषण आग लगने के कुछ घंटों बाद सोमवार को भी वहां से धुएं का घना गुबार उठ रहा है. खबर है कि ‘लैंडफिल’ के करीब रहने वाले कई लोगों ने गले में दिक्कत और सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत की है. फायर सर्विस ने कहा, ‘‘हमारी टीम वहां हैं और आग को पूरी तरह से बुझाने का काम कर रही हैं... आग लगने की सूचना रविवार शाम पांच बजकर 22 मिनट पर मिली, शुरुआत में दो दमकल गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन बाद में आठ दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया.’’
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, कचरे के विशाल पहाड़ से उत्पन्न गैसों के कारण रविवार शाम ‘लैंडफिल’ में भीषण आग लग गई. घटनास्थल पर मौजूद एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, “लैंडफिल में आग लंबे समय तक जलती रह सकती है। रात के अभियान के दौरान, हमारी टीम आसानी से अधिक आग वाले स्थानों का पता लगा सकेंगी। हम अब भी आग बुझाने में जुटे हैं और इसमें समय लग सकता है.” पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सड़क साफ कर दी है, ताकि दमकल की गाड़ियां आसानी से आ सकें.”