छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से सर्पदंश (Snake Bite) का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के जशपुर (Jashpur) जिले में एक बच्चे को जहरीले सांप ने काट लिया. इसके बाद गुस्से में आकर बच्चे ने भी काट लिया. बच्चे ने सांप को इतने बुरी तरीके से काटा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.
इसे भी पढ़ें: Liquor Smuggling: शराब तस्करी के लिए गजब का लगाया जुगाड़, पुलिस ने जब्त की 2100 बोतलें
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला जशपुर के बगीचा (Bagicha) ब्लॉक के पंडरापाठ (Pandrapath) का है. जहां का रहने वाला दीपक अपनी बहन के यहां गया हुआ था. वहां खेलने के दौरान उसके हाथ में सांप ने काट लिया. फिर क्या था, दीपक गुस्से में आ गया और सांप को पकड़कर दांतों से काट लिया. दीपक के दांत कांटने से सांप की मौके पर ही मौत हो गई. उधर घटना की जानकारी मिलते ही घरवाले दीपक को अस्पताल (Hospital) लेकर गए. हालांकि दीपक अब पूरी तरह से स्वस्थ है.
इसे भी पढ़ें: Jammu Kahsmir: घाटी में टारगेट किलिंग जारी, दो और गैर-कश्मीरी को आतंकियों ने बनाया निशाना
बता दें कि जशपुर को नागलोक (Nagalok) के नाम से भी जाना जाता है. यहां एक अंधविश्वास ये भी है कि सांप के काटने पर अगर आप भी उसे काट लेते हैं तो इससे विष का प्रभाव नहीं होता है. बहरहाल ये पूरी घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. हर कोई दीपक की हिम्मत की तारीफ कर रहा है.