Mid day Meal : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले (Birbhum district of West Bengal) से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां के एक प्राइमरी स्कूल में परोसी जाने वाले मिड-डे-मील (Mid day meal) में मरा हुआ सांप (snake found in mid day meal) मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी तब मिली जब मिड डे मील खाने के बाद बच्चे उल्टियां करने लगे. करीब 30 से ज्यादा छात्र मिड-डे-मील खाने से बीमार (More than 30 students ill after eating mid-day meal) हो गए. खाना बनाने वाले स्टाफ ने भी भोजन में मरे सांप के मिलने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि जिन कंटेनर्स में खाना रखा गया था उसमे मारा हुआ सांप था. फिलहाल बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमे सभी खतरे से बाहर हैं.
Viral Video: गुजरात के सूरत में कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला, बचाने गई मां को भी किया जख्मी