Snake In School Bag: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले से एक ऐसा वीडियो (Viral Video) सामने आया है जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, यहां एक छात्रा के स्कूल बैग (School Bag) में एक खतरनाक सांप मिला है. यह सांप छात्रा के बैग में घुसकर बैठ हुआ था. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जरा सोचें की अगर यह लड़की को सांप डस लेता तो मिनटों में उसकी जान जा सकती थी.
ये भी पढ़ें: NASA: तूफान ने रोकी नासा के आर्टेमिस-1 मिशन की उड़ान, बार-बार आ रही है रुकावट
बैग खोलने पर मिला सांप
बता दें कि दसवीं की छात्रा उमा रजक रोज की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. उमा रजक ने कंधे पर अपना बैग टांगा और स्कूल के लिए रवाना हो गई. स्कूल पहुंचने के बाद उमा कक्षा में बैठ गई. इस दौरान पढ़ाई के लिए बैग खोलकर किताब निकालने लगी. तभी बैग से कोबरा निकल आया. कोबरा देखते ही उमा ने बैग पटक दिया और अपनी सीट से उठ गई. इस दौरान आसपास हड़कंप मच गया. इसके बाद क्लास में मौजूद टीचर ने बैग की चैन लगाकर कोबरा को अंदर ही बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें: Russia School Shootout: रूस के स्कूल में गोलीबारी, 5 बच्चे समेत 13 लोगों की मौत
कोबरा भी बैग के बाहर निकल आया
मामले को गंभीरता से डील करते हुए लड़की के बस्ते को बाहर ले जाया गया और बैग चैन खोलकर सभी किताबें उड़ेल दी गई. इसके साथ कोबरा भी बैग के बाहर निकल आया. इसके बाद भीड़-भाड़ देखकर कोबरा वहीं रखे एक पत्थर के नीचे चला गया, जिसके बाद सभी लोगों ने चैन की सांस ली.