ये नजारा यूरोप (Europe) का नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर (jammu Kashmir ) का है. दरअसल, जम्मू कश्मीर में पारा माइनस में पहुंचा है और जहां तक नजर जाए बर्फ की मोटी चादर बिछी नजर आ रही है. इस बीच बनिहाल (banihal) से बडगाम (Badgam) जा रही ट्रेन का एक वीडियो वायरल (Viral Video) है जहां पटरियां पूरी तरह बर्फ से ढकी नजर आईं. वहीं श्रीनगर स्थित डल झील की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
तस्वीरों में साफतौर पर देखा जा सकता है कि डल झील (Dal lake) पूरी तरह जम चुकी है. ख़बर है कि घाटी में पानी की पाइपलाइनें भी बर्फ से जमी हैं और पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को भी घाटी में भारी बर्फबारी का अनुमान जताया है.