Snowfall In Gulmarg: जम्मू-कश्मीर में अब मौसम बदलने लगा है. यहां अब सर्दी की शुरूआत होने लगी है. रविवार को उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. बताया जा रहा है कि गुलमर्ग की अफरवट पहाड़ी समेत कई ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है. जिसके चलते तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है. अधिकारियों के मुताबिक ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला दोपहर तक रुक-रुक कर जारी रहा. जिससे लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है.
वहीं बर्फबारी के कारण तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो शनिवार की तुलना में 3 डिग्री सेल्सियस कम था. इस बीच, श्रीनगर में अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर मौसम विभाग ने सोमवार को कुछ स्थानों पर बारिश (Jammu Kashmir Rain) की संभावना जताई है.