उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में ठंड का कहर जारी है. भारी बर्फबारी ने लोगों की समस्या को और बढ़ा दिया है, लोगों को अपने रोजमर्रा के कामों को निपटाने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फबारी ने स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया इस समय पानी जम रहा है, जिसके कारण पीने के लिए पानी के लिए दिक्कत है. बर्फ में चलने में परेशानी हो रही है. आग तापकर ठंड से बच रहे हैं.
वहीं जम्मू कश्मीर के डोडा में बर्फबारी की वजह से लोगों को मरीज को कंधे में उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा. 50 लोगों ने मिलकर उसे बड़ी मुश्किल से अस्पताल पहुंचाया. पिता ने बताया कि बेटे की पैर में चोट लगी थी. बर्फ के कारण उसे गाड़ी से नहीं ले जा पाए. मौसम विभाग के मुताबिक अभी लोगों को शीत लहर से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.