Kshama Bindu Sologamy: खुद से मोहब्बत में पड़ गई, मैं अपनी ही दुल्हन बन गई...गुजरात के वडोदरा में बिन दूल्हे शादी को लेकर कई दिनों से चर्चा में रहीं क्षमा बिंदु ने आखिरकार खुद से विवाह रचा लिया. उन्होंने मैरिज डेट से 3 दिन पहले ही शादी रचा ली. लाल जोड़े में सजी क्षमा की शादी में सबकुछ वैसा ही था, जैसा किसी हिंदू लड़की की शादी में होता है, बस कुछ नहीं था तो दूल्हा और पंडित जी। क्षमा ने खुद की मांग में सिंदूर भरा, खुद को मंगलसूत्र पहनाया और अकेले ही सात फेरे लिए.
ये भी पढ़ें| Maharashtra: औरंगाबाद अब होगा संभाजी नगर! CM ठाकरे बोले- याद है पिता का वादा
विवाद के डर से बदली तारीख
क्षमा ने शादी की रस्मों को पूरा करने के बाद कहा, ''मैं बेहद खुश हूं कि आखिरकार अब मैं शादीशुदा महिला हूं.'' क्षमा 11 जून को शादी करने वाली थीं, लेकिन किसी विवाद की आशंका के चलते उन्होंने तय समय से पहले 8 जून को ही खुद से किया वादा पूरा किया.
भारत की पहली Sologamy
क्षमा की शादी में 40 मिनट तक रस्मों का दौर चला, जो पंडित जी के ना आने से डिजिटल तरीके से संपन्न हुआ. नाच-गाना और खुशी के माहौल के बीच रस्में पूरी हुईं. इसके बाद क्षमा ने दोस्तों और मेहमानों के साथ 'लंदन ठुमुकदा' गाने पर जमकर डांस किया. माना जा रहा है कि भारत में खुद से शादी का ये पहला मामला है.