हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने गोवा सरकार (Goa Government) को पत्र लिखकर बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (BJP Leader Sonai Phogat) की मौत के मामले की CBI जांच कराने का अनुरोध किया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने इसकी जानकारी दी. सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) के फोगाट के परिवार के सदस्यों को आश्वासन देने के बाद यह कदम उठाया गया है.
इसे भी पढ़ें: PAKISTAN VIRAL VIDEO: हद करदी आपने! पाकिस्तानी रिपोर्टर ने बाढ़ के पानी में घुसकर की रिपोर्टिंग
अनिल विज ने कहा कि फोगाट के परिवार के लोगों ने गंभीर आरोप लगाये हैं. पूरे मामले में कुछ 'बड़े नाम' भी शामिल हो सकते हैं. विज ने कहा कि सोनाली फोगाट के परिवार ने सीएम को एक पत्र दिया था, जिसमें मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि परिवार की चिट्ठी के आधार पर, राज्य सरकार ने गोवा (Goa) के सीएम प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) को मामले की जांच CBI से कराने के लिए लिखा है. ताकि मामले में सभी तथ्य सामने आ सकें.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: उफनती हुई नदी में जलती दिखी चिता, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
इससे पहले सोनाली के परिजनों ने शनिवार की शाम मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात कर पूरे मामले की CBI जांच कराने की मांग की थी. इस बीच खबर है कि सोनाली फोगाट की मौत की जांच कर रही गोवा पुलिस की एक टीम मंगलवार को हरियाणा जाएगी. बता दें कि बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार (Tik Tok Star) सोनाली फोगाट की पिछले हफ्ते गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पूरे मामले में अब तक 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं.