Sonali Phogat Case: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी अबतक सुलझी नहीं है. इस मामले में गोवा पुलिस क्लब मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसी बीच सोनाली के परिजनों ने हरियाणा के सीएम से (Sonali family meet Haryana CM) मुलाकात की. इस दौरान सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा (Sonali Phogat daughter) भी मौजूद रहीं. परिवार ने इस मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है. सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद सोनाली की बहन रूपेश ने कहा कि सीएम ने CBI जांच का आश्वासन दिया है. सीएम ने भरोसा दिया है कि न्याय मिलेगा. हरियाणा सरकार गोवा सरकार से CBI जांच का अनुरोध करेगी.
Sonali Phogat: सोनाली के PA ने जबरन पिलाई थी ड्रग्स, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल
सोनाली को दिया मेथामफेटामाइन नाम का ड्रग
इससे पहले सोनाली फोगाट के परिवार ने संदेह जताया था कि इस केस की जांच सुशांत सिंह राजपूत केस की तरह जा रही है. उधर, गोवा पुलिस ने दावा किया है कि सोनाली फोगाट को क्लब में उस रात पार्टी में मेथामफेटामाइन नाम का ड्रग दिया गया था. इस मामले में अब तक सोनाली फोगाट के PA सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, कर्ली क्लब के मालिक एडविन न्यून्स और ड्रग पैडलर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.