हाल ही में दिल्ली (DelhI) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर (Bulldozer) चलाया गया था, जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था. अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (south MCD) के मेयर मुकेश सुर्यन (Mukesh Suryan) ने बुलडोजर को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शाहीन बाग (Shaheen Bagh), सरिता विहार और कालिंदी कुंज में भी बुलडोजर चलेगा क्योंकि यहां लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जा किया है.
'दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों ने किया कब्जा'
मुकेश सुर्यन ने कहा कि 'हम दिल्ली में अतिक्रमण (Encroachment) के खिलाफ बड़ा अभियान चला रहे हैं. दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों ने बहुत जगहों पर कब्जा किया हुआ है. शाहीन बाग में सरकारी जगहों पर अतिक्रमण है, सरिता विहार, कालिंदी कुंज में लोगों ने कॉलोनी काट कर अवैध कब्जा किया हुआ है."
ये भी पढ़ें-देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
साउथ दिल्ली के मेयर ने दिल्ली की AAP सरकार और केंद्र की पिछली कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि दोनों ही सरकारों ने घुसपैठियों को, बांग्लादेशियों को बसाने का काम किया. लेकिन दिल्ली के नागरिकों की कभी चिंता नहीं की.
ये भी पढ़ें-Corona Vaccine Update : देश में 6-12 साल के बच्चों को लगेगी बायोटेक की Covaxin