बिहार के पटना से कोलकाता के हावड़ा और किउल से गया के साथ रामपुर हाट से गया के बीच का सफर और आसान हो गया है. आपकी सुविधा के लिए पूर्व-मध्य रेलवे ने समर स्पेशल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इनमें पटना से हावड़ा के बीच 21 मई से 25 जून तक हर रविवार को चलेगी. वहीं रामपुर हाट से गया के बीच 21 मई से नियमित चलेगी. इन ट्रेनों का परिचालन छुट्टियों के समय में लोगों के सफर को आसान बनाने के लिए किया गया है.
पटना से हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए पटना और हावड़ा के बीच 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को चलेगी. रेलवे ने पटना-हावड़ा-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल (02024/02023) चलाने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा सुपरफास्ट समर स्पेशल 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को पटना से सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और पटना साहिब,बख्तियारपुर,बाढ़,मोकामा, हाथीदह, लखीसराय, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा,चितरंजन, आसनसोल एवं दुर्गापुर रूकते हुए अगले दिन सुबह 1 बजकर 25 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 21 मई से 25 जून के बीच हर रविवार को हावड़ा से दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर चलकर दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, लखीसराय, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर एवं पटना साहिब रूकते हुए रात 10 बजकर 30 मिनट पर पटना पहुंचेगी.
रामपुर हाट से गया के बीच पैसेंजर ट्रेन
गाड़ी संख्या 05407 रामपुर हाट-गया पैसेंजर स्पेशल किउल जंक्शन से शाम 6 बजकर 40 मिनट के बजाय अब शाम 6 बजकर 05 मिनट पर खुलेगी. वहीं रात 12 बजकर 05 मिनट के बजाए रात 11 बजकर 40 मिनट पर गया पहुंचेगी. इसी तरह 03393 किउल - गया पैसेंजर स्पेशल किउल से शाम 6 बजे के बजाए रात 8 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और रात 11 बजकर 40 मिनट के बजाय रात 12 बजकर 40 मिनट पर गया पहुंचेगी.