Yamuna Expressway New Speed Limit: यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway way) पर होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए नोएडा प्राधिकरण (noida authority) ने बडा़ फैसला लिया है. सर्दी और कोहरे को देखते हुए 15 दिसंबर से अगले 2 महीने तक यानी 15 फरवरी तक एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की रफ्तार को कम (Speed Limit) किया गया है. नियम के तहत हल्के वाहन 100 किमी प्रति घंटा के बजाय 80 किमी प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से चलेंगे. जबकि भारी वाहनों के लिए अधिकतम रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा तक तय की गई है.
Bharat Jodo Yatra: गहलोत की मीडिया को चेतावनी, कहा- कान खोल कर सुन लो मीडियावालों...
कोहरे के कारण होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए प्राधिकरण ने ये फैसला लिया है. जिसके तहत दो माह तक अधिकतम गति सीमा यानी मैक्सिमम स्पीड लिमिट कम करके ही वाहन चलाए जा सकेंगे। वैसे आमतौर पर यमुना एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों के लिए मैक्सिमम स्पीड लिमिट 100 किमी प्रति घंटा निर्धारित है.
एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले भारी वाहनों के लिए मैक्सिमम स्पीड लिमिड 80 किमी प्रति घंटा तय है। लेकिन लोग अकसर स्पीड लिमिट का उल्लंघन कर देते हैं और अधिक स्पीड में वाहन चलाते हैं, जिससे वह हादसों का शिकार होते हैं। वहीं सर्दियों के समय में एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना की आशंका अधिक बढ़ जाती है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे वाहनों के एक दूसरे से टकराने का खतरा बढ़ जाता है।
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण हर साल सर्दियों के समय एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की मैक्सिमम स्पीड लिमिट को कम कर देता है। सीईओ डॉक्टर अरूणवीर सिंह का कहना है कि 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक हल्के वाहनों के लिए मैक्सिमम स्पीड लिमिट 80 किमी प्रति घंटा रहेगी। जबकि भारी वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड लिमिट को 60 किमी प्रति घंटा निर्धारित किया गया है। अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोगों के चालान काटे जाएंगे।