मुंबई से गोरखपुर (Mubai-Gorakhpur) के लिए उड़ी स्पाइसजेट फ्लाइट (SpiceJet flight) की विंडशील्ड का बाहरी शीशा चटक गया. आपाधापी में विमान को तुरंत वापस मुंबई लाया गया. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: देवबंद की बैठक में भावुक हुए मौलाना मदनी, बोले- मुसलमानों का राह चलना मुश्किल
मुंबई-गोरखपुर फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यह मामला सामने आया. दरअसल, स्पाइसजेट का बोइंग 737 विमान SG-385 (मुंबई-गोरखपुर) रूट पर उड़ान भर रहा था. इसी बीच क्रूज ने विंडशील्ड का बाहरी शीशा चटका देखा.
सुरक्षित मुंबई हवाईअड्डे पर उतारा गया
इसके बाद पीआईसी ने वापस मुंबई लौटने का फैसला किया. एटीसी को इसकी जानकारी दे दी गई और विमान को सुरक्षित मुंबई हवाईअड्डे पर उतार दिया गया.
ये भी पढ़ें: राजकोट में बोले PM MODI- 8 सालों में कुछ ऐसा नहीं किया, जिसे सिर झुकाना पड़े