चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर भारतीय किसान यूनियन यानी BKU दो धड़ों में बंट गया है. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) अलग-थलग पड़ गए हैं. आज तक की खबर के मुताबिक राजेश सिंह चौहान (Rajesh Chauhan) को BKU (अराजनैतिक) का नया अध्यक्ष बनाया गया है.
अब उनकी अगुवाई में नया संगठन काम करेगा. जानकारी के मुताबिक यूपी, एमपी और उत्तराखंड के नाराज किसान नेताओं ने बैठक के ये बाद निर्णय लिया है. हाल ही में 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान राकेश टिकैत के की ओर से दिए गए राजनैतिक बयानों की वजह से संगठन में दो फाड़ की बात कही जा रही है.
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का राजनीति से कोई मतलब नहीं होगा. ये किसान हितों के लिए यह संगठन काम करेगा. नए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अनिल तलान ने नारे के स्वर में कहा, "किसान तुम बढ़े चलो. किसान तुम बढ़े चलो."
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अपने किसानों के मूल मुद्दों से भटक गई है और अब राजनीति करने लगी है. इसलिए भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक की आवश्यकता महसूस हुई. यह संगठन केवल किसान हित में काम करेगा. राजेश चौहान भाकियू में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे. इसके अलावा सभी कार्यकारिणी के सदस्य मूल भारतीय किसान यूनियन में किसी न किसी पद पर थे.
राजेश सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह मलिक, अनिल तालान, हरनाम सिंह वर्मा, बिंदु कुमार, कुंवर परमार सिंह, नितिन सिरोही समेत तमाम नेता नए संगठन में शामिल हुए हैं. भारतीय किसान यूनियन ने अराजनैतिक के नाम से नया संगठन बनाया है. राजेश सिंह चौहान को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi मस्जिद में सर्वे का काम 80 फीसदी पूरा, 'हिंदू पक्ष ने कहा, हमारा दावा मजबूत हुआ'