Kota: छात्रों के आत्महत्या के मामलों को कम करने के लिए कोटा के सभी छात्रावासों और पेइंग गेस्ट (पीजी) आवासों में स्प्रिंग-लोडेड पंखे लगाए गए हैं.
इसकी खासियत ये है कि अगर ज्यादा वजन पंखे से लटकता है तो स्प्रिंग खुद ब खुद फैल जाता है और पंखा नीचे हो जाता है.
कोटा में हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल ने छात्रों में बढ़ते आत्महत्या के मामले और इसे कम करने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों पर जानकारी दी.
उनका कहना है कि बेंगलुरु की कंपनी ने 2015 में ही इस पंखे को लेकर डेमो दिया था. उस वक्त से कोशिश की जा रही है कि कोटा के सारे हॉस्टल और पीजी में इसे लगाया जाए.
प्रशासन के लिए ये चुनौतीपूर्ण कार्य है क्योंकि कोटा में करीब 50 हजार छोटे-बड़े हॉस्टल और पीजी हैं जहां हजारों छात्र रहते हैं.