बिजली के मीटर को सड़क पर पटक कर तोड़ती इन महिलाओं की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि श्रीनगर में बिजली विभाग के कर्मचारी लोगों के घरों में मीटर लगाने पहुंचे थे. इसी दौरान यहां कि महिलाओं ने पहले इनका विरोध किया और फिर गुस्से में बिजली के मीटर को सड़क पर पटक कर तोड़ दिए. इस दौरान इन महिलाओं ने सरकार के विरोध में नारे भी लगाए. वीडियों में देखा जा सकता है कि कैसे महिलाओं वाहन से मीटर निकालकर उन्हें सड़क पर पटक रही है.
बता दें कि श्रीनगर में बिजली विभाग की ओर से मीटर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है. इसी दौरान यह वाकया सामने आया है. गौरतलब है कि विरोध करने वाली महिलाएं एक ही समुदाय की बताई जा रही है.