गुरुवार और शुक्रवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश में मथुरा के श्री बांके बिहारी मंदिर (Thakur Shri Bankey Bihari Ji Temple) में होने वाली मंगला आरती में बड़ा हादसा (Stampede at Mangala Aarti) हो गया. मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ बेकाबू हो गई. आरती के दौरान मची भगदड़ में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. मरने वालों में नोएडा की निर्मला देवी और जबलपुर के राजकुमार शामिल हैं.
कॉमेडियन Ahsaan Qureshi ने बताया Raju Srivastav की स्थिति, कहा अब चमत्कार ही बचा सकता है
क्षमता से कई गुना थे श्रद्धालु
बतादें कि श्री बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती साल में एक बार होती है. इस मौके पर श्रद्धालुओं की संख्या क्षमता से कई गुना ज्यादा थी. मंदिर में जिस वक्त ये हादसा हुआ. उस समय DM, एसएसपी और नगर आयुक्त सहित भारी पुलिस बल मौजूद था. हादसा होते ही पुलिस और निजी सुरक्षा कर्मियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से निकालना शुरू कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंदिर में भारी भीड़ की वजह से करीब 50 लोग बेहोश होकर गिर गए जिन्हें बाहर निकाला जा रहा था.