Threatening letter: हरिद्वार रेलवे स्टेशन एक बार फिर से आतंकियों के निशाने पर है. दरअसल हरिद्वार पुलिस को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की और एक एक धमकी भरा खत मिला है. जिसमें हरिद्वार रेलवे स्टेशन सहित कई अन्य धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस बाबत रेलवे प्रशासन और UP पुलिस की ओर से एहतियात बरती जा रही है.
पहले भी मिल चुका है धमकी भरा खत
बता दें कि इससे पहले 9 मई 2022 को भी इसी तरह का एक धमकी भरा खत पुलिस के हाथ लगा था जिसमे उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेश, रूड़की समेत कई धार्मिक स्थलों पर बम धमाके की बात कही गई थी. जिसके बाद से ही सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
रेलवे स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा
इस पुरे मामले में पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) अरुणा भार्ती ने कहा कि " मामले की जानकारी मिलते ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.