Sting operation: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) के मस्तूरी स्वास्थ्य केन्द्र (Masturi Health Center) में स्वास्थ्य सेवा के नाम पर डॉक्टर और दूसरे स्टाफ (doctors and other staff) अवैध वसूली कर रहे हैं. बेबस मरीजों (patient) की लाचारी का फायदा उठा कर ये लोग अपनी जेबें गर्म कर रहे हैं. डॉक्टर और स्टाफ की अवैध कमाई का हैरान करनेवाला एक वीडियो सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं कि डॉक्टर मरीज को सरकारी स्टोर की बजाए एक निजी मेडिकल स्टोर का पर्चा देते हुए साफ तौर दिखाई दे रहा है.
Mainpuri By-Election: चाचा शिवपाल को अखिलेश ने बनाया 'स्टार', एक हो गया यादव परिवार!
डॉक्टर का नाम अनिल कुमार बताया जा रहा है. डॉक्टर अनिल कुमार ने मरीज के फैक्चर हाथ पर प्लास्टर लगाने के लिए 1500 रुपयों की मांग की. मोलभाव के बाद सौदा एक हजार रुपये में तय हुआ. रिश्वत देने के लिए डॉक्टर ने NRHM की स्वास्थ्य कर्मचारी रानी दीक्षित की ओर इशारा किया. इसके बाद रानी मरीज से रिश्वत की रकम लेकर उसे दराज में रख लिया.
इसके बाद जब मरीज अपनी हाथ में प्लास्टर कराने के लिए ड्रेसर श्याम रतन पांडे के पास पहुंचा, उसने भी प्लास्टर लगाने के लिए 100 रुपये लिए. वहीं पास में मौजूद एक महिला मरीज ने बताया कि उससे अस्पताल के डॉक्टरों ने प्लास्टर लगाने के एवज में 1500 रुपये लिए हैं. अस्पताल में रिश्वत लेकर इलाज करने का धंधा चल रहा है. लोगों के मुताबिक इसकी जानकारी विभाग के आलाधिकारियों को भी है. लेकिन कोई कुछ नहीं करता है.