दिल्ली के जहांगीरपुरी में पथराव ( Stone Pelting in Jahangirpuri ) की खबर सामने आई है. मंगलवार रात जहांगीरपुरी से सामने आए सीसीटीवी फुटेज में लोग पत्थरबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी देखें- UP News: मोबाइल में गेम खेलने से रोकने पर मां को मारी गोली, शव के साथ गुजारे तीन दिन
डीसीपी नॉर्थ वेस्ट उषा रंगनानी ने बताया कि महेंद्र पार्क थानाक्षेत्र में मारपीट और पथराव की घटना सामने आई. एक गुट, 2 लड़कों की तलाश करते हुए कालोनी में आया था. ये जिन लड़कों की तलाश कर रहा था, 2 दिन पहले उनके साथ ही इनकी बहस हुई थी. गुट के लोग नशे में थे और उन्होंने यहां पथराव भी किया. इस वजह से 3 गाड़ियों के शीशे टूट गए.
डीसीपी ने बताया कि जहांगीरपुरी में रहने वाले विशाल और वीरू को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने झगड़े में किसी तरह के सांप्रदायिक ऐंगल की बात को खारिज किया. उन्होंने कहा कि दोनों ग्रुप एक ही समुदाय के हैं. गनीमत ये रही कि घटना में किसी को चोट नहीं आई.