तेलंगाना (Telangana) के महबूबाबाद में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) पर पथराव का समाचार है. शुक्रवार शाम हुई इस घटना में ट्रेन के शीशे क्षतिग्रस्त (Glass cracked) हुए हैं. CPRO ने बताया कि ट्रेन के सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम जाने के दौरान अज्ञात तत्वों ने पथराव किया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने रेलवे ट्रैक की जांच पड़ताल की और ट्रेन का जायजा लिया. इस मामले में पुलिस CCTV खंगालने में जुटी है और हर एंगल से जांच की जा रही है.