Vande Bharat Express : अब केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (vande bharat express train) पर पथराव की खबर सामने आई है...रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में शुरू वंदे भारत ट्रेन जब थिरुनावाया और तिरुर के बीच यात्रा कर रही थी तभी उस पर अनजान लोगों ने पथराव किया. ये ट्रेन कासरगोड से तिरुवनंतपुरम जा रही थी. जिससे एक कोच के शीशे टूट गए. दक्षिण रेलवे ने अपने बयान में बतया है कि इस मामले में कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें : Russia-Ukraine war: दिसंबर से अब तक 20 हजार से ज्यादा रूसी सैनिक यूक्रेन युद्ध में मारे गए- अमेरिका
अधिकारियों के मुताबिक, इस पथराव में एक कोच की खिड़की का शीशा टूट गया. ये पथराव उपद्रवियों ने किया था. वाल्टेयर डिवीजन रेलवे ने एक प्रेस नोट में कहा गया है कि यह घटना बुधवार शाम को सिकंदराबाद से आने के दौरान खम्मम और विजयवाड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच पथराव की सूचना मिली थी. दक्षिण मध्य रेलवे जोन परिसर में हुई.
बता दें कि 25 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन से पीएम मोदी ने केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. इससे पहले 6 अप्रैल को विशाखापत्तनम में कांचरापलेम के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई थी. जिसमें ट्रेन के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. इससे पहले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का के पास 12 मार्च को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की एक घटना सामने आई थी, जिसमें हाई-स्पीड ट्रेन के एक कोच की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे. इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने जनवरी 2023 में सूचित किया थी कि दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र के पास दो डिब्बों पर कथित रूप से पथराव के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की दो खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे. गौरतलब है कि बीते महीनें में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की खबर की कई खबरें सामने आ चुकी है.