पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर पथराव का समाचार है. ये पथराव तब हुआ जब ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) के यार्ड में जा रही थी जिसमें ट्रेन के C3 और C6 कोचों के शीशे टूट गए . ट्रेन को निशाना बनाए जाने के संबंध में रेलवे अधिनियम की धारा 154 के तहत असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (Fir) की गई है.
न्यूज एजेंसी ANI को CPRO सब्यसाची डे ने बताया कि पथराव की इस घटना की जांच की जा रही है और अति संवेदनशील इलाकों में जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं मामले में राजनीति भी तेज हुई है. इसी कड़ी में बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पूछा कि क्या इस तरह के पथराव की घटनाएं 'जय श्री राम' के नारों का बदला लेने के लिए की जा रही हैं.