महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिद्रा अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, इस वीडियो में गुरसौरभ नाम के व्यक्ति एक नॉर्मल साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियों के माध्यम से गुरसौरभ ने जुगाड़ इलेक्ट्रिक साइकिल के विशेषता के बारे में बताया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने काफी तारिफ की और वीडियो में दिख रहें शख्स से मिलने की इच्छा जाहिर की.
वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिद्रा ने अपने ट्वीट में कहा कि ये एक शानदार डिवाइस है. हालांकि ये दुनिया की कोई पहली डिवाइस नहीं है, जो साइकिल को ईवी में बदलती है, लेकिन इसमें कुछ खास है इसमें बेहतरीन डिजाइन-कॉम्पैक्ट मिलता है, ये कीचड़ में चल सकती है. ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर तेज स्पीड से चलती है. सुरक्षित होने के साथ इसमें फोन चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है.
ये भी पढ़ें:IPL Mega Auction: मुंबई ने की Ishan Kishan पर धनवर्षा, 15.25 करोड़ खर्च करते हुए किया टीम में शामिल