UP Electricity Strike: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दी है. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने बीते दिसंबर में हुए समझौते की सभी बातें लागू कराने का आश्वासन दे दिया है. ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि संघर्ष के अन्य मुद्दों पर विचार करने के लिए आने वाले वक्त में बातचीत के जरिए ही सारे मुद्दों को हल किया जाएगा.
ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद कर्मचारी काम पर वापस लौटने लगे हैं. इसी के साथ ऊर्जा मंत्री एके.शर्मा ने संघर्ष समिति को भी आश्वासन दिया कि हड़ताल के दौरान कर्मचारियों के खिलाफ की गई एफआईआर और निलंबन को वापस लिया जाएगा.
यहां भी क्लिक करें: CM Yogi: सीएम योगी का अयोध्या दौरा,राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य लिया ब्योरा