Weather Today: हिमाचल समेत पहाड़ी प्रदेशों में बर्फबारी (snowfall in mountain) का दौर जारी है जिससे मैदानी इलाकों में ठंड (Cold winds) बढ़ गई है. मौसम विभाग की माने तो उत्तरी और पछिया हवा चलने की वजह से दिल्ली (Delhi) से लेकर बिहार तक पारा गिर गया है. पंजाब हरियाणा में भी सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है.
Bihar Women Income: इस मामले में बिहार ने कई राज्यों को पीछे छोड़ा, जाने पूरा मामला?
मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर के आसपास हवाओं का एक प्रति चक्रवाती तंत्र विकसित हो गया है जिससे दिन और रात के तापमान में अंतर काफी बढ़ गया है.यही वजह से की दिल्ली में भी दो दिनों के भीतर करीब 4 डिग्री न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है.