Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ताराचंद छात्रावास (Tarachand Hostel) में मंगलवार को एक छात्र ने कथित रूप से पंखे से लटक कर आत्महत्या (Student Commits Suicide) कर ली. यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक यह छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय का नहीं था, बल्कि कुलभास्कर आश्रम डिग्री कालेज का छात्र था जो अवैध रूप से छात्रावास में रह रहा था.
Allahabad University: 400% फीस बढ़ोतरी के खिलाफ सड़क पर छात्र... शिक्षा होगी दूर की कौड़ी?
पुलिस अधीक्षक (नगर) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस को ताराचंद छात्रावास में एक छात्र के खुदकुशी करने की सूचना मिली थी. उसकी शिनाख्त कुलभास्कर आश्रम डिग्री कालेज के 24 साल के छात्र आशुतोष तिवारी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आशुतोष हमीरपुर जिले के मौदहा का रहने वाला था. उसके आत्महत्या क्यों की, इसका पता लगाया जा रहा है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने इस मामले में एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ताराचंद छात्रावास में आशुतोष तिवारी नाम के जिस छात्र ने आत्महत्या की है, वह इस विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था और वह छात्रावास में अवैध रूप से रह रहा था. विश्वविद्यालय ने कहा कि इस मामले का फीस वृद्धि से कोई लेना देना नहीं है.