Kota Sucide: राजस्थान के कोटा में एक और सुसाइड का मामला सामने आया है. यहां मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट मनजोत सिंह उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला था. जो कोटा के विज्ञान नगर पुलिस थाना क्षेत्र में अपने छात्रावास के कमरे के अंदर मृत मिला.
पुलिस ने बताया कि मनजोत सिंह छाबड़ा ने बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात आत्महत्या कर ली. हालांकि, इस घटना के बारे में सुबह तब पता चला जब मनजोत के माता-पिता को फोन कॉल का कोई जवाब नहीं मिला और उन्होंने छात्रावास की देखभाल करने वाले व्यक्ति को इस बारे में सूचित किया, जिसने दरवाजा तोड़ा गया. कमरे के अंदर मनजोत का शव पड़ा था.
मनजोत के कमरे में पंखे में एक ऐसा उपकरण लगा था, जिसके कारण पंखे से लटककर आत्महत्या करना मुश्किल था. विज्ञान नगर के क्षेत्राधिकारी धर्मवीर सिंह के मुताबिक, आत्महत्या करने के लिए मनजोत ने अपने सिर और चेहरे को प्लास्टिक की थैली से ढक लिया और उसके चारों ओर एक कपड़ा भी बांध लिया, जिसके कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
यहां भी क्लिक करें: Kolkata: कोलकाता में ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंदा तो लोगों को आया गुस्सा, जमकर हुआ बवाल
धर्मवीर सिंह ने बताया कि कमरे की दीवार पर एक सुसाइड नोट चिपका हुआ मिला, जिसमें किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यहां कोचिंग लेने वाले किसी छात्र के आत्महत्या करने का इस साल यह 17वां मामला है. पिछले साल 2022 में 15 छात्रों ने आत्महत्या की थी.
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मनजोत 12वीं कक्षा में अव्वल आया था और वह एक मेधावी छात्र था. उन्होंने कहा कि इस साल अप्रैल में वह अपने तीन सहपाठियों के साथ नीट की तैयारी करने कोटा आया था और चारों छात्रावास के अलग-अलग कमरों में रहते थे.